TVS iQube Electric scooter : TVS मोटर्स कंपनी ने हाल ही के एक इवेंट में iQube Electric scooter का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस स्कूटर में कहीं ज्यादा बेहतर फीचर्स, प्रीमियम लुक और दमदार बैटरी मिल रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है। आइए, इस शानदार TVS iQube Electric scooter के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Read More : गर्मी से बचने के लिए नुस्खों को जरूर आजमाएं
TVS iQube Electric Scooter : बेहतर फीचर्स, प्रीमियम लुक और दमदार बैटरी, आज ही बुक कर डालें
इस TVS iQube Electric scooter में एंटी-थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियोफेंसिंग, रिमोट चार्ज स्टेटस, कॉल और एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी, राइडिंग मोड्स, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन असिस्टेंस, ओवर-द-एयर अपडेट, डिजिटल डिस्प्ले, ट्रिप मीटर, एलईडी हेडलाइट, टेललाइट आदि कई ज़रूरी फीचर्स दिया गया है।
TVS मोटर्स के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं। 2.2 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ iQube, 3.4 kWh बैटरी के साथ iQube, 3.4 kWh क्षमता की बैटरी के साथ iQube S, वहीं 3.4 kWh क्षमता वाली बैटरी के साथ iQube ST और 5.1 kWh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ iQube ST को लॉन्च किया है।
TVS कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैटरी पैक विकल्पों 2.2 kWh, 3.4 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने का फैसला किया है। 2.2 kWh या 3.4 kWh वेरिएंट वाला iQube EV सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 75 किमी की रेंज दे सकता है। 5.5 kWh बैटरी वाला वेरिएंट भी 2 घंटे के अंदर चार्ज हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि 5.5 kWh बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किमी की रेंज दे सकता है। इसमें 950W का चार्जर मिलेगा जो इस स्कूटर को फास्ट चार्ज करने में मदद करता है।
भारत में TVS iQube के 2.2 kWh वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। 3.4 kWh बैटरी वाले TVS iQube का एक्स शोरूम प्राइस 1.55 लाख रुपये रखा है। टॉप वेरिएंट 5.1 kWh बैटरी वाले iQube ST की एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है।
भारत में इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Ola इलेक्ट्रिक और Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।