Shivam Dube : Show us what you can do कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था वह दुनिया को दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं

Shivam Dube : Show Us What You Can Do – BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय इस टीम में युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी टीम में चुना गया है। शिवम दुबे IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं।

Shivam Dube : Show Us What You Can Do – कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था वह दुनिया को दिखाएं कि वह क्या कर सकते हैं

bcci.tv से बात करते हुए शिवम दुबे ने कहा, “जब अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मेरा चयन हुआ था, तो रोहित (शर्मा) भाई ने मुझसे कहा था, ‘तुम्हें गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों मिलेगी, बस हमें दिखाना कि तुम क्या कर सकते हो।’ जब कप्तान ख़ुद आपके पास आकर ऐसा कहता है तो आप भी अपने आपको खुलकर express करते हो। मुझे जब लग गया कि मैं खेल ही रहा हूं तो मेरे दिमाग़ में बस यही विचार था कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं और अपनी टीम को जीत दिलाऊं।”

शिवम दुबे की तुलना युवराज सिंह से भी की जाती है। शिवम दुबे ने कहा, “अच्छा लगता है जब मेरी बल्लेबाज़ी शैली को उनसे जोड़ा जाता है। अगर मैं उनकी तरह प्रदर्शन करूं तो यह और भी बेहतर होगा। जब मैं पहली बार भारतीय टीम में आया था तो उस समय के कोच रवि शास्त्री भाई ने भी कहा था कि मैं युवराज सिंह की तरह छक्के मारता हूं। मैं उनको खेलते देख बड़ा हुआ हूं और उनसे बहुत कुछ सीखता हूं।”

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “जब मैं CSK की team में आया तो माही भाई और स्टीवन फ़्लेमिंग ने मुझसे कहा कि तुम्हें बस हिट करना है। हालांकि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि ऐसा पहली ही गेंद से करना है। उनको भी पता है कि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है। मेरे भी दिमाग़ में यह था कि अगर उन्हें मुझ पर भरोसा है तो फिर मैं पहली 10 गेंदों पर ग़ैर-ज़रूरी जोख़िम क्यों लूं? मानसिक रूप से मैंने अपने आपको तैयार किया कि अगर कोई गेंदबाज़ कोई विशेष गेंद करता है तो मुझे कैसे रिएक्ट करना है। मुझे इसे मैदान पर लागू करने में थोड़ा समय लगा, लेकिन मैं अब सेट हूं। अब मैं जब हिट करता हूं तो मुझे पता चल जता है कि यह गेंद छक्के के लिए जाएगी। इसका विशेष धन्यवाद CSK को जाता है, जिन्होंने मुझे इसके लिए तैयार किया।”

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम फास्ट बॉलिंग भी कर लेते है। IPL के इस सीजन CSK के लिए नंबर 4 और 5 पर खेल रहे इस लेफ्टहैंड बल्लेबाज ने कई आकर्षक और उपयोगी पारियां खेली हैं।

पिछले साल IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अगस्त 2023 में उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी। उस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 176.47 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए और कुल 22 छक्के जड़ें, जो कि उस साल किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक था। वह जनवरी 2024 में ही अपनी IPL सफलता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक लेकर जा पाए। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 3 मैचों की घरेलू सीरीज़ में लगातार दो नाबाद अर्धशतक (60* and 63*) बनाए।

दुबे ने अपनी फ़ॉर्म को IPL 2024 में भी बरकरार रखा है। वह फ़िलहाल 26 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

Leave a Comment